नागौर पुलिस ने 11 आदतन अपराधियों को कराया जिला बदर, 15 के खिलाफ कार्रवाई जारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद) आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए नागौर जिला पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कडी में 11 आदतन अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है। इन 11 अपराधियों में आदतन जुआरी तथा शराब रखने व बेचने वाले शामिल है। इनको निकटवर्ती जिलों के थानों में अपनी हाजरी देनी होगी इसके लिए अपराधियों को निर्देशित किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि इनमें से 07 अजमेर, 01 चुरू तथा 03 बीकानेर में अपनी उपस्थिति देकर संबंधित थानों में अपनी गतिविधियां दर्ज करवायेंगे। आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर जिला नागौर में आदतन जुआरियों तथा अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के प्रावधानानुसार पुलिस अधीक्षक, नागौर के निर्देशानुसार जिले के पुलिस थाना कुचेरा, मूण्डवा पादूकला, थांवला, मेड़तासिटी, गच्छीपुरा, कोतवाली नागौर खाटूबड़ी, रोल के आदतन जुआरियो / अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों का रिकार्ड संकलन कर इस्तगासे पेश कर निम्न 11 गैरसायल के विरूद्ध नियमानुसार जिला बदर करवाया जाकर अन्य जिलों में अपनी गतिविधियां दर्ज कराने हेतु आदेश जारी करवाये।
इनको किया गया है जिला बदर
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि कुचेरा थाने के खजवाना निवासी हनीफ उपर्फ कालू तेली, मूंडवा थाना के मोइनुदीन तेली, पादूकलां थाने के भूराराम मेघवाल, थांवला थाने के अभयसिंह राजपूत, जायल थाने के कैलाश मेघवाल, गच्छीपुरा थाने के जगदीश हरिजन, गच्छीपुरा थाने के ही नानूराम हरिजन को जिला बदर कर दूसरे थाने में हाजरी के लिए निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार कोतवाली नागौर के फडौद गांव के निवासी दुर्पतराम जाट, खाटूबडी थाने के नरपतसिंह राजपूत, कोतवाली नागौर थाने के माही दरवाजा निवासी मेहरदीन व रोल थाने के घनश्याम माली को जिला बदर घोषित किया गया है। एसपी टोगस ने बताया कि इसके अलावा 15 अपराधियों के खिलापफ कार्रवाई जारी है।