शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न: शिक्षकों की समस्या पर हुई चर्चा
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का द्वितीय दिन का जिला शैक्षिक अधिवेशन का खुला सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता संजय कुमार शर्मा रहे तथा कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा किया गया तथा इस खुले सत्र में सैकडों शिक्षकों ने भाग लेते हुए शिक्षकों की विभिन्न सम्यास्याओं बीएलओ कार्य से मुक्ति, वाइस प्रिंसिपल पद पर सीधी भर्ती , तथा मिड डे मील पोषाहार पकाव राशि का बकाया भुगतान ,तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण के साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव शिक्षा विभाग व राज्य सरकार के लिए भिजवाये गये।
इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं मंत्री के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।जिसमें संगठन के माध्यम से शिक्षकों की प्रत्येक समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया गया । संयोजक कालूराम मीणा द्वारा सम्मेलन समापन की घोषणा की गई। इस मौकें पर रामकिशन मीणा, राजकुमार शर्मा ,पंडित राधेश्याम , परीक्षित शर्मा,अवधेश शर्मा, चेतराम मीना, श्रीलाल मीना राजेंद्र मीना मुकेश सोनी , विजय राम कश्यप , दिनेश सैनी अनीता अवस्थी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।