विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम बामनवास एव किशोरपुरा
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बानसूर विधानसभा के बामनवास और किशोरपुरा ग्राम पंचायत पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में केंद्र सरकार की जन् कल्याणकारी योजना के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।
इस दौरान भाजपा विधायक देवीसिंह शेखावत के शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक देवीसिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर सरकार काम कर रही है।विकसित भारत को लेकर प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। देश का कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे। जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर आमजन में जागरूकता लाने का संदेश दिया है।इस दौरान विधायक ने बताया कि भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के लिए भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। यात्रा में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को शामिल किया गया है। इसमें आमजन को इन योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।और विधायक देवी सिंह शेखावत जी ने किशोरपुरा के मिनी सचिवालय में प्रशासनिक के सभी अधिकारियों की बैठक ली। और अधिकारियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को ग्रामीण तक जन-जन तक पहुंच सके इस पर चर्चा की।इस दौरान उपखंड अधिकारी राहुल सैनी,सरपंच बबीता कंवर, जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, जिला मंत्री सतीश वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष हनुमान यादव,रामानंद दीक्षित, मस्तराम भाटी, शिशुपाल ,अजय वर्मा, पृथ्वी सिंह चौहान, नवीन कुमार यादव एडवोकेट,दयाराम,विजय कुमावत, भूपेंद्र सिंह, रिंकू गुवारिया, ओमपाल चौहान, सुरेश ज्ञानपुरिया, आदि सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।