जीबी स्कूल महुआ में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित जीबी स्कूल महुआ में अटल टिंकरिंग लैब की प्रदर्शनी एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल परिवार की ओर से स्कूल प्रांगण में राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दरमियान उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में 94% अंक प्राप्त करने वाले जतिन शर्मा एवं 86% अंक प्राप्त करने वाले मोनू शर्मा एवं 84% अंक प्राप्त करने वाले देवाशीष प्रजापत इसी प्रकार कला संकाय में 89% अंक प्राप्त करने वाले छात्र लव-कुश गुर्जर एवं 88% अंक प्राप्त करने वाले असलम खान एवं 86% अंक प्राप्त करने वाले राघव मीणा इसी प्रकार एग्रीकल्चर संकाय में 87% अंक प्राप्त करने वाले पूनम सैनी एवं 86% अंक प्राप्त करने वाले यशस्वी सेन एवं 84% अंक प्राप्त करने वाले अंकित सैनी सहित अन्य सभी मेधावी विद्यार्थियों व अभिभावकों का रिटायर्ड पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग बीकानेर श्रीमती प्रेमवती शर्मा व सरपंच कृपा शंकर बैरवा एवं स्कूल निदेशक मुकेश कुमार अवस्थी ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत कर महुआ कस्बे के मुख्य रास्तों से रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर अभिभावक एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा