मण्डावर पुलिस थाने में जनसहयोग से निर्मित स्वागत कक्ष का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण
महुआ दौसा
महुआ 20 जून उपखंड क्षेत्र के मंडावर थाना परिसर में जन सहयोग से निर्मित स्वागत कक्ष का उद्घाटन दोसा पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह किशनिया ने फीता काटकर लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंडावर थाना परिसर में परिवादी के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष का दोसा जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह किशनिया ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी थानों में परिवादी के लिए बैठने की उचित व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण जन सहयोग द्वार करवाया जा रहा है। उसी के तहत मंडावर थाने में भामाशाह द्वारा यह स्वागत कक्ष बनवाया गया है उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी हिदायत दी कि पुलिस स्टाफ पीड़ित से अच्छा व शालीनता से व्यवहार करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भामाशाह खंडेलवाल ग्रुप मुंबई के चेयरमैन रमेश खंडेलवाल द्वारा स्वागत कक्ष में आर्थिक सहायता देने व उनकी ओर से स्वागत कक्ष में एअरकंडीशनर लगवाए जाने मैं पुलिसकर्मियों को धूप बरसात से बचाने के लिए छाता उपलब्ध कराने पर आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सीएलजी सदस्यों व व्यापारियों से भी सुझाव मांगे कार्यक्रम में महुआ उपखंड अधिकारी रवि विजय, महुआ पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा, मण्डावर तहसीलदार हरकेश मीना, थाना प्रभारी लाल सिंह राजपूत त्रिपुरारी ठाकुरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट