रा.उ.मा.वि. में 500 स्वेटर व शूज किए गए वितरित :विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वेटर वितरण से बालकों के चेहरे पर खिली मुस्कान
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर :- कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी में तहसीलदार अभिषेक यादव के मुख्य आतिथ्य में स्वेटर व शूज वितरण कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मूलचंद मीना ने बताया कि भामाशाह रतनलाल मीना पुत्र श्री मक्खन लाल ठेकेदार के द्वारा पचास हजार रुपए के 200 स्वेटर बालकों को वितरण हेतु उपलब्ध कराये, रतनलाल मीना ने इस विद्यालय को पूर्व में भी सत्र 2019-20 में पचास हजार रुपए के स्वेटर वितरित किए थे।इस बार 300 स्वेटर व कक्षा 1 से 5 के बालकों को शूज वितरण हेतु विधालय स्टाफ के द्वारा 75000 रूपए की राशि एकत्र कर बालकों को कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु स्वेटर व शूज उपलब्ध कराये। स्वेटर व शूज पाकर बालकों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। तहसीलदार अभिषेक यादव ने इस नेक कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने व बालकों मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। नोडल अधिकारी मूलचंद मीना ने सबको धन्यवाद दिया और आभार जताया। इस अवसर पर गढबसई पीईईओ द्वीप चंद जाट, बिहारीसर प्रधानाचार्य गजेन्द्र शर्मा, बालिका प्रधानाचार्य मुरलीधर मीना,उप प्राचार्य रामशरण मीना, भामाशाह रतनलाल मीना, राधेश्याम मीणा, लेखराज हरसाना, ओमप्रकाश शर्मा, सविता मीना, पूनम शर्मा, भोजराज सैनी,पवन गुर्जर आदि मौजूद थे।