गांव 22 में मनाई युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ संजय बिश्नोई) युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की 115 वीं जयंती पर पंजाबी अध्यापक लक्ष्मण भाटी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब 22 आरबी द्वारा गांव 22 आरबी में दूसरी नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करवाया गया।इस आयोजन में 20 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबले में गांव 22 पीटीडी की टीम ने गांव 43 पीएस की टीम को 21-11के स्कोर से हराया। गांव 22आरबी के व पूरे क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों से जोड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर गांव 22 आरबी में विशाल नेशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाता है।यह टूर्नामेंट सभी ग्राम वासियों के सहयोग से करवाया जाता है।
इस कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई। दूरदराज से पहुंची हुई टीमों व उपस्थित लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था व चाय पानी की व्यवस्था सभी ग्राम वासियों के सहयोग से करवाई गई।
विजेता टीम को ₹3100 नगद व एक शानदार ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को स्मृति प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को ₹1500 नगद वह एक शानदार ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।गांव में क्षेत्र के वे लोग जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जन सहयोग दिया उन्हें भी सम्मानित किया गया।सभी मैचों में मुकेश पूनियां अध्यापक,गुरमीत सिंह (शा.शि.), सतनाम सिंह (शा.शि), सुनील कुमार, लखवीर सिंह(लक्खा) आदि ने रैफरी की भूमिका निभाई। शेरा राम जी ने स्कोरिंग में ड्यूटी निभाई।युद्धवीर सिंह व मणी ढिल्लों ने कॉमेन्टरी की।इस प्रतियोगिता का फेसबुक व युट्यूब पर लाईव प्रसारण "राजस्थान स्पोर्ट्स लवर" चैनल पर किया गया। इस प्रतियोगिता में निशान सिंह मान, सुखराज सिंह मान, ज्ञान सिंह गिल, हरदीप सिंह मान, गुरचेत सिंह ,विशविन्दर सिंह, परमिनदर सिंह, गुरलाल सिंह मान, कमल, साहिल, शनप्रीत, राहुल,जसप्रीत, लालचंद भाटी, जगदीश भाटी, गुरप्रीत, खुशदीप, सुखदीप, मंगदीप, कुलविन्दर आदि का विशेष सहयोग रहा।