पालतू सूअरों से परेशान होकर दर्जनों महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के छोटी बावड़ी के पास बालोतकी की आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने रामगढ़ तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पालतू सूअर ने खेतों में आतंक मचा रखा है । गरीब किसानों की सारी फसल को नष्ट कर दिया । सूअरों के डर के मारे महिलाएं खेतों में भैंसों को चारा लेने भी नहीं जा रही । क्योंकि पालतू सूअर खाने को भागते हैं । पालतू सूअर जब बच्चे खेत पर जाते हैं तो कई बच्चों को जख्मी कर चुके हैं । पालतू सूअरों पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दे रहे हैं । यदि उसके पश्चात भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो दर्जनों महिलाओं द्वारा रंगमंच पर बैठकर धरना दिया जाएगा ।