सिलवास से केदारनाथ के लिए पैदल निकले हरिओम पहुंचे विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी कारोई: लोगो ने किया भव्य स्वागत
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कारोई विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी कारोई में पैदल यात्री का पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर स्वागत किया । सिलवास के दादर हवेली से केदारनाथ मंदिर तक 2500 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हरि ओम ओमकार पांडे का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया सिलवास के दादर हवेली से 20 दिंन पहले निकले थे करीब ढाई महीने में 2500 किलोमीटर की यात्रा तय कर केदारनाथ पहुंचेंगे पांडे ने बताया कि यात्रा के पीछे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना व लोगों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक कर लोगों को जोड़ने का उद्देश्य है कारोई निवासी क़ानू सुवालका कारोई , दीपक माली, विनय सुखवाल, मूकेश कुमावत, रामनारायण त्रिपाठी, राधेश्याम मालीवाल, राम लाल शर्मा, शिव कुमावत,क़ानू कारोई, प्रकाश गागावत, नारायण गुर्जर,महेशजी हेमंत, मुकेश, भावेश, बंशी, माणक, राहुल, पिन्टू, देवी सिंह, दिनेश, सभी युवा साथी व ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा डोल नगाड़े, डीजे गाने के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया, जय श्री राम के नारे लगाते हुए पदयात्री का जोश बढ़ाया, व रात्री विश्राम कारोई हनुमानजी माहेश्वरी भवन कारोई में रहेगा,