महावीर इंटरनेशनल पुर की तरफ से 40 भोजन किट वितरित किए
लोक डाउन के तहत गरीब और असहाय लोगों को आज उपनगर पुर में भोजन के 40 किट वितरित किए गए एक दूसरे से दूरी बनाऐ रखना, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करना, अपनी तथा अपने आस पास की सफाई रखना।
भीलवाडा
महावीर इन्टरनेशनल पुर जरूरतमंद लोगों को राशन किट एवं कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वच्छता के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी। राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान भी दिया गया। इस महामारी से बचने का एक ही इलाज है एक दूसरे से दूरी बनाऐ रखना, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करना, अपनी तथा अपने आस पास की सफाई रखना।
महावीर इन्टरनेशनल पुर की तरफ से लोक डाउन के तहत गरीब और असहाय लोगों को आज उपनगर पुर में भोजन के 40 किट वितरित किए गए मौके पर महावीर इंटरनेशनल पुर के चेयरमैन सुरेश चंद्र सिंघवी , सेक्रेटरी वीरेंद्र कुमार बोरदिया, शांतिलाल सिंघवी, घनश्याम व्यास, उमा कांत उपाध्याय, और पूर् संघर्ष सेवा समिति के महासचिव योगेश सोनी और महावीर शर्मा गांव के लोग मौजूद थे
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट