धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) धार्मिक भावानाओ को ठेस पहुचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संगठनों के खिलाफ अंजुमन आम मुस्लिम समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि 5 अगस्त दोपहर को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा शहर में साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की नियत से इस्लाम धर्म के विरूद्ध ग़लत धार्मिक टिप्पणी करते हुए समस्त मुसलमानो व इस्लाम को आतंकवाद से जोडा गया और धार्मिक भावनाओ को भड़काने के लिये एक इस्लाम विरोधी रेली निकाली गई जिसमे ग़लत तरीके से नारे लगाये गये। इस्लाम धर्म के विरोध में नारे लगाये गये और हरे रंग का पुतला बनाकर फुका गया। मजहबे इस्लाम को बदनाम करने के लिये असमाजिक तत्वो द्वारा इस्लामी मजहब को बदनाम करके मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुचाया गया है। ओर ऐसे संगठन के लोगों द्वारा क्षेत्र का साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इन संगठन के लोगों द्वारा किए गए कार्य से मुस्लिम समाज मे काफी रोष है।
ज्ञापन देने के दौरान अंजुमन देशवाली समाज के सदर रशीद मोहम्मद नेब, अंजुमन कमेटी के शरीफ अंसारी, सरफुद्दीन पठान, हाजी यासिन लुहार, हकीम चौहान, शरीफ रगंरेज, समाज सुधारक उस्मान बड़ालिया, जाहिद बेलिम, पार्षद रईस चौहान, मुबारिक तंवर, नासिर असरफी, सलमान पठान, एजाज़ तंवर सहित अन्य लोग मौजूद थे।