दो बूंद जिंदगी की: विधायक गोपीचंद मीणा ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ रविवार को बच्चों को दो बूंद पोलियो वैक्सीन की दवा पिलाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने बच्चों को पोलियो ड्राप की दो बूंद पिलाई। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने चिकित्सालय की समस्याओं का समाधान करने तथा जल्दी ही रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने तथा विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने की अपील की। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित कर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का प्रचार प्रसार करने, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने तथा बने हुए कार्ड का वितरण करने, प्रधानमंत्री क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे करने तथा ग्राम पंचायत को TB मुक्त करवाने हेतु कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी रामजस मीना ने बताया कि आज उप पल्स पोलियो अभियान में 141 बूथों , 1 ट्रांजिट बूथ तथा 1 मोबाइल टीम द्वारा जिसमें 564 वैक्सीनेटर 29 सुपरवाइजर, द्वारा 0 से 5 साल के 27284 बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। कल 11 व 12 दिसंबर को घर घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, बीसीएमओ डॉ अशोक जाट, सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, डॉ प्रशांत, डॉ वैभव, डॉ राकेश मीना ,नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष महेन्द्र मीना MPW खेमराज, BHS राम दयाल मीणा सुमित टेलर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर धर्म राज मीना, सुरेंद्र शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर कमला मीना, लक्ष्मण मीना, अमर सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।