हलेड़ के सरकारी स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं व भामाशाहों का किया सम्मान
गुरला ( भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में आयोजित वार्षिकोत्सव में शिक्षा , खेलकूद व स्काउट के क्षेत्र में विशेष योग्यता अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । शारीरिक शिक्षक व स्काउट प्रभारी मुकेश कुमावत ने बताया की वार्षिकोत्सव में राष्ट्रीय जम्बूरी में प्रथम स्थान व राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया व बालुलाल आचार्य सरपंच प्रतिनिधि ने 5000 -5000 के ईनाम की घोषणा की साथ ही मल्लखम्ब मेंज़िलास्तर पर विजेता खिलाड़ियों व बोर्ड कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले व भामाशाहों का सम्मान भी किया गया ।समारोह में मुख्य अतिथि बालु लाल आचार्य सरपंच प्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि जमना लाल गाडरी , अम्बालाल जाट , एसडीएमसी अध्यक्ष नंद सिंह राठौड़, माधुलाल जाट थे । मंच संचालन सुमन बूलिया ने किया । प्रधानाचार्य मोहिनी खटीक ने वार्षिक गतिविधियों व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व विध्यार्थी व ग्रामीण जन सहित स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।