रंगो की होली खेलने से मना किया तो युवक को मारा चाकू, फैली दहशत: हमलावर फरार
बालापुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के बालापुरा गांव में होली खेलने से मना करना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब कुछ लोगों ने नाराज होकर उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक को चाकू जांघ में लगा। उसे पंडेर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं पंडेर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। उधर, चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने बताया कि बालापुरा निवासी सत्यनारायण 31 पुत्र कालूराम कीर ने रिपोर्ट दी कि वह अपने घर पर ही था। घर में ही त्योंहार को लेकर कार्यक्रम किया। इसमें परिवार वालों के अलावा किसी को नहीं बुलाया। लेकिन राजू, रामप्रसाद, रामेश्वर व भोलू उसके घर आ गये । इन लोगों ने सत्यनारायण को होली खेलने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इसे लेकर आरोपितों ने चाकू से सत्यनारायण पर वार किया, जो उसकी बांयी जांघ में लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी का कहना है कि हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। हमलावरों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि शहर के बाद अब जिले में भी चाकूबाजी की घटनायें होने लगी है। बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है।