टीचर की कमी पर बच्चों ने विद्यालय पर जड़ा ताला, किया विरोध प्रदर्शन
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहल्ला मौहल्ला मे विद्यालय में तीन सालों से टीचर की कमी झेल रहे स्कूली छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यालय पर ताला जड़ दिया। शिक्षा अधिकारी की समझाइए व दो टीचर डिपोर्टेशन पर लगाने पर मानें विद्यार्थी।
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इस विद्यालय में 200 छात्र छात्राएं अध्यनरत थी। टीचर की कमी के चलते कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की टीसी काटा कर दूसरे विद्यालयों में भर्ती करवा दिया। वर्तमान विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक तकरीबन 125 छात्र छात्राएं अध्ययन करते है। जिनको केवल दो टीचर ही संभाल रही है। विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते कहीं बच्चे विद्यालय में इधर-उधर फिरते रहते हैं और पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं होने से बच्चों का अध्ययन भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
एसीबीईओ पुष्कर राज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहल्ला मौहल्ला में छात्र छात्राएं विद्यालय स्टाफ की कमी के चलते विद्यालय पर ताला चढ़कर विद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे इस पर विद्यालय स्टाफ को भी विद्यालय परिसर में नहीं जान दिया की सूचना मिली जिस पर विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में चल रही स्टाफ की कमी के चलते छात्र व छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय में तीन टीचर मौके पर लगाने के बाद स्कूली छात्रा व छात्राएं तैयार हुई बाद विद्यालय सुचारू रूप से चालू हो पाया।