पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को रिपोर्ट पेश कर सुदखोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गुरला,भीलवाडा ( बद्री लाल माली)
गुरला:- कारोई थाना कि महिला सोहनी देवी पत्नी मांगीलाल कुमावत ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को रिपोर्ट पेश कर सुदखोरो के खिलाफ कार्रवाई कि मांग कि उधार ली गई रकम लौटाने के बाद भी अवैध रूप से कर रहे हैं अधिक ब्याज कि दर से मांग रिपोर्ट में बताया कि 7 जुन 2023 को दिन में करीब एक बजे प्रेम देवी पत्नी शंकर , त्रिलोक पुत्र गिरधारी , जगदीश पुत्र त्रिलोक , नारायणी पत्नी जगदीश , शिव लाल पुत्र जगदीश , देवराज पुत्र जगदीश व शंकर पुत्र त्रिलोक कुमावत निवासी कारोई खेड़ा ने जबरन मेरे घर में घुसकर 5 रूपये मती के हिसाब से पैसे मांगे ,मैंने मना किया तो मेरे ऊपर लकड़ी, कुल्हाड़ी व लठ से हमला कर दिया, और मेरे ऊपर डीजल व ओयल डालकर जान से मारने की कोशिश की, मेरे चिल्लाने पर मेरा बेटा दौड़कर आया व बचाव किया, मारपीट से सोहनी देवी कि हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल पहुंचाया, शरीर को कहीं चोटे आई , दो दिन उपचार के बाद रिपोर्ट पेश कर सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस संबंध में 2 दिन पूर्व कारोई थाना में रिपोर्ट पेश की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं की गई
कारोई थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ने बताया कि मैं छुट्टी पर था इस रिपोर्ट के संबंध में जानकारी नहीं है जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी ।