पुर के प्रभावितों को नगर विकास न्यास द्वारा रामप्रसाद लड्डा नगर में आवंटित भूखंडों के डिमांड नोटिस जारी करने हेतु संघर्ष सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर जिंदल से आई दरारों के प्रभावित लोगों को नगर विकास न्यास द्वारा नुकसान की भरपाई हेतु रामप्रसाद लड्डा नगर में दिए गए मुआवजे के भूखंडों हेतु नगर विकास न्यास द्वारा करीब 10 माह पूर्व पुर में कैंप लगाकर लोगों से फार्म भरवाए गए थे लेकिन इसके पश्चात 10 माह बीत जाने के उपरांत भी अब तक नगर विकास न्यास द्वारा उक्त लोगों को डिमांड नोटिस जारी नहीं किया गया जिससे पुर की जनता में असंतोष हैं वह संघर्ष सेवा समिति पुर ने आज समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में नगर विकास न्यास के सचिव के नाम ज्ञापन लिखकर तुरंत पुर के लोगों को डिमांड नोटिस जारी करने की मांग की तथा चेताया कि अगर न्यास द्वारा जल्द से जल्द नोटिस जारी नहीं किए गए तो समिति द्वारा वह पुर के आमजन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा अटारिया ने बताया कि पुर के लोगों को न्यास द्वारा डिमांड नोटिस जारी करने हेतु चक्कर पर चक्कर लगवाए जा रहे हैं तथा बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम नहीं हो रहा है जिसकी मजबूरी के चलते पुर वासियों को दलालों के चक्कर में फस कर कार्य करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है दलाल तथा न्यास के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते आमजन को परेशानी हो रही हैं अगर ऐसा ही रहा वह जल्द से जल्द डिमांड नोटिस जारी नहीं किए जाते हैं तो पुर वासियों द्वारा समिति के नेतृत्व में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व न्यास अधिकारियों की होगी। सचिव के अनुपस्थित होने पर उक्त ज्ञापन आवक जावक शाखा में सौंपा गया ज्ञापन देते समय समिति के संरक्षक रोशन महात्मा, सत्यनारायण मुछाला, महासचिव योगेश सोनी ,उपाध्यक्ष राजेश कर्णावट, मीडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव, संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य, सलाहकार मंडल के उमेद सिंघवी, राधेश्याम बिश्नोई, पप्पू बिश्नोई आदि उपस्थित थे।