प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट परिणाम देने वाले अध्यापकों को किया सम्मानित
दौसा (राजस्थान/ दिनेश सैहणा सिकराय) सर्व समाजसेवी एवं जिला परिषद सदस्य अन्जू -ओमप्रकाश घूमणा ने राजकीय माध्यमिक विधालय सिकराय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट परिणाम देने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया ! इस अवसर पर ओमप्रकाश घूमणा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाँ की
हर बच्चे के लिए शिक्षा और संस्कार दो बेहद जरूरी विषय है! हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा शिक्षित व संस्कारी बनें क्योंकि संस्कार ही हमारी पहचान हैं और संस्कार ही हमें अपनों के करीब रखता है कहा जाता है कि शिक्षा जीवन का उपहार है और संस्कार जीवन का सार या फिर यूं कहें कि शिक्षा व संस्कार (children education rites) दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यानी एक के बिना दूसरा अधूरा है अगर किसी ने बहुत शिक्षा हासिल किया और शिक्षा के बल पर उसने देश-दुनिया में काफी नाम भी कमाया लेकिन अगर उसमें संस्कारों की कमी है तो फिर वह शिक्षा किसी काम की नहीं!
एक बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का भी होना बेहद जरूरी है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं और इन्हीं पर हमारे देश व समाज का विकास टिका है ! अच्छे संस्कारों से ही शिक्षा पल्लवित होगी ! साथ ही ओमप्रकाश घूमणा ने बच्चों को नशे जैसी लतों से दूर रहने की शपथ दिलाई! इस अवसर उन्होने विधालय में आवश्यक भौतिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय में जिन सुविधाओं की कमी है उन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोहन लाल बैरवा , दामोदर प्रसाद तिवाड़ी, पूरण मल मीना, मेघराज मीना, कमलेश मीणा सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राऐ मौजूद रहे!