महुआ में कांग्रेस कार्यकर्ता 28 को क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश हुडला को टिकट देने के विरोध में बड़ी सभा में करेंगे प्रदर्शन
महुवा,(दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का टिकट निर्दलीय विधायक ओमप्रकाशहुडला को दिए जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भारी विरोध देखा जा रहा है मंगलवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों की बैठक में भाजपा की विचारधारा रखने वाले निर्दलीय विधायक को महुआ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने को लेकर आक्रोश देखने को रहा।
जानकारी के अनुसार महुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को टिकट दिया है जिसका कांग्रेस कार्यकर्ता टिकट मिलने के बाद से ही पुरजोर विरोध कर रहा है। सोमवार को भी कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित् टिकट मांगने वालों द्वारा ने विरोध प्रदर्शन किया था।
ब्लॉक कांग्रेस मंडावर अध्यक्ष मिट्ठू लाल मीणा ने इस दौरान बताया कि पार्टी कार्यकर्ता एक बड़ी सभा आयोजित करने जा रहा है जिसे पहले 26 अक्टूबर को किया जाना तय था, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण उसे अब 28 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
पिछले चुनाव में महुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय बोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ही गाइडलाइन का उल्लंघन कर पार्टी के कार्यकर्ता की अनदेखी करते हुए टिकट ऐसे व्यक्ति को दे दिया जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से बहुत दूर है। पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की विचारधारा रखने वाले व्यक्ति को महुआ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है जिसे पार्टी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से महुआ विधानसभा क्षेत्र का टिकट बदल कर किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को देने की मांग करते हैं। इस दौरान रामनिवास गोयल, एडवोकेट राजू बेरवा, एडवोकेट रतन चंद शर्मा, नितेश पालोदा, नवीन तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।