रैली निकाली, मतदाता शपथग्रहण के साथ रंगोली बनाकर मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर दौसा कमर चौधरी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीरज कुमार मीणा एवं स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता के निर्देशन में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा ग्राम पंचायत पीचूपाड़ा कलां में शिक्षक कन्हैयालाल रलावता प्रखर ने विधालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं से विगत चुनाव 2018 मे सत्तर फीसदी से कम मतदान बूथों पर लोगों को इस बार 25 नवम्बर 2023 को शत् प्रतिशत मतदान करने के मतदाता शपथ दिलवाते हुए मेरा वोट मेरा अधिकार रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी को मतदान करने की अपील करते हुए संदेश दिया। इस मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक हरहेत लाल मीणा ने सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हुआ हो तो वोटर हेल्प लाइन एप से आवेदन करने की जानकारी प्रदान की। शिक्षक कन्हैयालाल रलावता ने सभी बच्चों को एवं शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व गांव के उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान रैली के दौरान शपथग्रहण करवायी ।इस दौरान स्कूली स्टाफ मोहनलाल सैनी, मुकेश कुमार गुर्जर, आजाद सिंह, दुलारी देवी, सुनिता देवी, पिंकी देवी,मीरा देवी बैरवा सहित सभी स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु कन्हैयालाल रलावता (अध्यापक) ने पहली बार विधालय परिसर में रंगोली आयोजित करवायी। बच्चों ने बड़े चाव और उल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।