श्रद्धालुओं से बस ट्रक से टकराई, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा से धार्मिक स्थलों के दर्शन कर नंदगांव होकर गोवर्धन लौटते समय एक यात्रियों से भरी बस सड़क पर खड़े एक ट्रैलर से टकरा गई हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते 9 घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया लेकिन यात्री सभी घायलों को गोवर्धन ले गए| डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामा कस्बे में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद करीब 130 यात्रियों से भरी तीन बसे नंद गांव होते हुए गोवर्धन जा रही थी अचानक उदाका गांव के निकट अंधेरे के चलते एक बस सड़क पर खड़े ट्रक ट्रेलर से टकरा गई हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार व रैफर होने के बाद पुलिस की गाड़ी से गोवर्धन भिजवाया गया है|