उमस भरी गर्मी में बार बार बिजली गुल होने से नागरिक परेशान
बयाना,भरतपुर
बयाना 02 जुलाई। कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी में भी बार बार बिजली गुल होने से नागरिकों का हाल बेहाल हो रहा है। गर्मी से बैचेन लोगों को ऐसे में पसीने बहाने को मजबूर होना पड रहा है। पिछले तीन दिनों से तो दिन मंे व रात में कई कई बार और काफी काफी देरी के लिए बिजली गुल होना सामान्य सी बात हो गई है। लोगांे का आरोप है कि मनमानी के चलते अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे बार बार बिजली गुल होती है। बिजली गुल होने से नाराज लोग व महिलाऐं कई बार विधुत निगम के लोगों पर अपनी नाराजगी व गुस्सा दिखाते भी नजर आते है। वहीं विधुत निगम के कार्मिकों की माने तो मामला बिलकुल उलटा है। उन्होंने बताया कि उमस भरी गर्मी में घरेलू विधुत उपभोग का भार व विधुत छीजत काफी अधिक बढ गई है। जिसकी बजह से विधुत लाइनों व ट्रांसफार्मरों सहित विधुत तंत्र में बार बार फाल्ट आते रहते है। कई बार इन फाल्टों को दुरूस्त करने के लिए विधुत निगम की टैक्नीकल टीम को काफी कवायद करनी पडती है। जिससे बिजली चालू करने में अधिक समय भी लग जाता है। विधुत निगम के अधिकारीयों ने विधुत आपूर्ती व्यवस्था को सुचारू बनाने व विधुत छीजत रोकने में नागरिकों से सहयोग की भी अपील की है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी