विधार्थी परिषद ने की काॅलेज शुरू कराने की मांग
रूपवास,भरतपुर
रूपवास 02 जुलाई। रूपवास उपखंड मुख्यालय पर सरकार की घोषणा के बावजूद अभी तक राजकीय महाविधालय नही खोले जाने से विधार्थीयों को काॅलेज कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए भटकना पड रहा है। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों पर भी विधार्थीयों व रूपवास के हितों की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए संगठन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। गुरूवार को विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला सहसंयोजक कृष्णाजाट के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुुए राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार रूपवास में भी महाविधालय को इसी सत्र से शुरू कर विधार्थीयों के प्रवेश आरंभ करने की मांग की। उन्होंने बतायाकि कोरोना महामारी के चलते अब यहां के विधार्थीयों को पढने के लिए बाहर जाना व बाहर प्रवेश मिलना भी असंभव हो गया है। बताया गया है कि सरकार की बजट घोषणा के अनुसार यह महाविधालय इसी वर्ष से शुरू होना था। जिसके लिए फिलहाल यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भवन के एक हिस्से को चिन्हित किया गया था। किन्तु अभी तक यह महाविधालय शुरू किए जाने व प्रवेश आरंभ करने के लिए अभी तक स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य कोई भी व्यवस्था नही किए जाने से काॅलेज कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विधार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
- संवाददाता- राजीव झालानी की रिपोर्ट