बंद ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर श्रीकैला देवी रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान) सवाई माधोपुर से मथुरा के बीच वाया बयाना होते हुए चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चालू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह कंसाना के नेतृत्व में बयाना भरतपुर रेल मार्ग पर स्थित श्री कैला देवी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को रेलवे मंडल प्रबंधक के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है की कोरोना संकट के समय से बंद पड़ी लोकल पैसेंजर ट्रेनों को अभी तक नहीं चलाए जाने से ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों व किसानों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से किसानों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जनजीवन थम सा गया है और काम धंधे का रोजगार भी प्रभावित होने से बेरोजगारी भी तेजी से फैलने लगी है जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। ज्ञापन में सवाई माधोपुर से मथुरा के बीच चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेन को शीघ्र चालू नहीं करने पर आगामी 21 सितंबर से श्री कैला देवी रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू किए जाने की चेतावनी दी है।