राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्लस पोलियो अभियान के पहले दिन 24741 नन्हे बच्चों ने गटकी खुराख
मकराना (नागौर, राजस्थान) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 18 सितम्बर रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो -दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संयुक्त रूप से पोलियो बूथ पर दवा पिलाई। मकराना शहर व ग्रामीण में 902 कार्मिकों ने 239 बूथ लगाकर 24741 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई। चिकित्सा विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर मोहम्मद आरिफ मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो बूथ से वंचित बच्चों को तीन दिनों में घर घर जाकर 69910 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। पोलियों बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग कार्मिक, ए एन एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पार्षद, सरपंच सहित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। मौके पर डेंगू की रोकथाम और बचाव के उपाय भी बताकर आमजन को जागरूक किया गया।