काॅलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू ना होने से विधार्थी परेशान
रूपवास भरतपुर
रूपवास 10 अगस्त। राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा के अनुसार इस वर्ष से राजकीय महाविधालय खोले जाने के बावजूद वहां अभी तक विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ना होने से विधार्थी परेशान है और वह उच्च अध्ययन के लिए भटक रहे है। बताया गया है कि इस महाविधालय में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर कस्बे के एक सरकारी भवन को काॅलेज संचालन के लिए चिन्हित किया गया है। किन्तु अभी तक इस महाविधालय का नाम राजस्थान यूनिवर्सिटी या ब्रजयूनिवर्सिटी की बेवसाईट पर नही होने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू नही हो पा रही है। जबकि यह प्रवेश प्रक्रिया गत 28 जुलाई को शुरू हो गई थी। जिसकी अंतिम तिथी 11 अगस्त है। इधर विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
रुपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,