नरेगा मजदूरों को नही मिल रहा काम,किया प्रदर्शन
बयाना भरतपुर
बयाना 10 अगस्त। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हुए मजदूरों व आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगांे को उनके ही पंचायत क्षेत्र में धंधा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक ओर तो सरकार नरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगांे कों काम देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगांे की मनमानी के चलते यह बेरोजगार मजदूर व नरेगा मजदूर काम के लिए भटक रहे है। उन्हें नरेगा योजना में काम नही मिल पा रहा है। सोमवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत विड्यारी व गांव भीमनगर से मजदूर नेता बनैयसिंह विड्यारी के नेतृत्व में नरेगा योजना के तहत यहंां के पंचायत समिती कार्यालय में काम मांगने आए सैंकडों मजदूरों व महिलाओं ने बताया कि धंधा रोजगार नही रहने और अब बार बार आवेदन किए जाने के बावजूद भी उन्हें नरेगा योजना में कोई काम नही मिलने से वह कई माह से बेरोजगार बैठे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। उनके सामने अपने परिवार के पालन पोषण की विकट समस्या हो गई है वह नरेगा योजना में काम देने के लिए पंचायत समिती प्रशासन व ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत करवा चुके है। किन्तु उनकी अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। पंचायत समिती कार्यालय में इस दौरान कोई अधिकारी नही मिलने व उपस्थित लोगों की ओर से उनकी कोई सुनवाई नही किए जाने से यह मजदूर और भडक गए थे। जो बाद में समझाईश पर माने।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट