ब्राह्मण महासंघ की बैठक हुई आयोजित
बयाना भरतपुर
बयाना 22 अक्टूबर। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की स्थानीय शाखा की बैठक शाखाध्यक्ष मनोज पाराशर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सामाजिक एकता व समाज सुधार एवं संगठन को मजबूत बनाने के उपायों सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने व दिपावली महापर्व कोविड 19 गाइड लाइन की पालना के साथ मनाने और इस बार दिपावली के पर्व पर आतिशबाजी का उपयोग नही करने का निर्णय लेते हुए कहा कि इससे ध्वनि व वायु प्रदुषण बढने के साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पडता है। बैठक में उपस्थित वक्ताओं का कहना था कि आतिशबाजी के आइटमों पर अकसर धार्मिक देवीदेवताओं के चित्र छपे होते है। जिनका आतिशबाजी के उपयोग के दौरान काफी अपमान होता है। बैठक में संघ के सदस्य धीरज पाराशर, दीपक पाराशर, हरिओम तिवारी, खेमचंद, पंकज, रूपेन्द्र, दीनू, विकास व अंकित आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट