महिला सरपंच ने अपने ही ससुर के घर पर चलाया पीला पंजा ,तुड़वाया अतिक्रमण
बयाना / भरतपुर
ग्राम पंचायतों के द्वारा सड़क निर्माण में अतिक्रमण की समस्या होना एक प्रमुख समस्या है जिसे सरपंच के द्वारा निस्तारण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से ही सरपंच इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाता है
मामला भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के गांव गुर्धानदी का है जहां पर सड़क निर्माण के दौरान प्रशासन ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस- प्रशासन की टीम ने सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गुर्धा नदी की ओर से गांव के रास्तों पर सड़क और नालियां बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए सड़क के रास्ते में आने वाले पक्के अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन बीच में कुछ अतिक्रमियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर दिया। इससे सड़क के रास्ते में आ रहे पक्के चबूतरों और दीवार से सड़क निर्माण कार्य रुक गया था।
गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन में कार्यवाहक एसडीएम अमित शर्मा की मौजूदगी में पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने का हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।
सरपंच ने अपने ससुर का भी हटाया अतिक्रमण
महिला सरपंच मधु कटारा के ससुर भगवत शर्मा ने भी चबूतरे के रूप में अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे भी अभियान के दौरान जेसीबी की मदद से हटाया गया। सरपंच कटारा ने बताया कि अन्य अतिक्रमियों के साथ उन्होंने पहले भी अपने ससुर को नोटिस दिया था। जिसके बाद उन्होंने अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी थी। कार्रवाई में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ उनके ससुर सहित अन्य सभी के अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान चंद्रवती शर्मा और केदार के घरों के सामने से भी अतिक्रमण हटाए गए। इससे अब सड़क और नाली निर्माण का रास्ता साफ हो सकेगा
इस कार्यवाही में दिलचस्प बात यह रही कि ग्राम पंचायत की महिला सरपंच मधु कटारा ने खुद अपने ससुर द्वारा पैतृक मकान के सामने किए गए अतिक्रमण को भी इस अभियान के दौरान हटवाया।