सुनवाई नही होने पर पीड़ित ने पुलिस थाने के बाहर ढोक देकर न्याय की लगाई गुहार
बूँदी, राजस्थान
बून्दी जिले के करवर थाने मे एक पिता व पुत्री थाना परिसर के बाहर ढोक देकर न्याय के लिए गुहार करते नजर आए। जब ज़ी एक्सप्रेस न्यूज संवाददाता ने पीड़ित से पूछा तो बताया कि उसके द्वारा पिछले दिनों दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिए थे जिसमें एक दहेज प्रताड़ना का मामला था तो दूसरे में मारपीट का लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई आखिरकार उसे करवर थाने के बाहर न्याय दिलाने की गुहार की वही पीड़ित नैनवां वृर्ताधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि दहेज प्रताड़ना के मामले में मुकदमा दर्ज करा कर मुलजिम से स्त्री धन दिलवाने, जांच दूसरे थाने से कराई जावे। कीमत बाई पुत्री राम सागर निवासी समिधि में पुलिस पर जहां मुलजिम को बचाने व दबाव बनाने का आरोप लगाया उधर करवर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाने में धारा 498 ,406 मामला दर्ज है जिसमें कीमत बाइ के पति दिलकुश मीणा निवासी धाकड़ खेड़ी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया।।
करवर थानाधिकारी में बताया कि मामलाथाने में दर्ज है जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद न्यायालय में पेश किया जा चुका है फिर भी पुलिस अपना काम कर रही है ।
- राकेश नामा की रिपोर्ट