अवैध खनन के पत्थर से भरा ट्रैलर पकडा
बयाना भरतपुर
बयाना 22 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने गुरूवार तडके बयाना भरतपुर रोड पर कार्रवाही कर अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे एक ट्रैलर को पकडकर उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि पत्थर लाने वाला भागने में सफल रहा। गुरूवार तडके गांव विड्यारी के पास कार्रवाही कर अवैध खनन के इमारती पत्थर से लदे ट्रैलर को जब्त कर उसके चालक हाकिमसिंह निवासी नगला तीर को गिरफ्तार कर आईपीसी व एमएम डीआर एवं फाॅरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर के अनुसार बयाना रूपवास रूदावल व उच्चैन एवं गढीबाजना थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो अभी निरंतर जारी रहेगा। पकडे गए आरोपी ने पुलिस को बताया है। कि ट्रैलर में लदा पत्थर थाना गढीबाजना क्षेत्र इलाके के संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के पहाडों में से अवैध खनन करके लाया गया था। इस इलाके में ऐसी कई अवैध खनन की पत्थर खाने कथित खनन माफियाओं की ओर से चलाई जा रही बताई है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट