भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

Jan 13, 2024 - 09:40
Jan 13, 2024 - 09:54
 0
भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

भरतपुर ,राजस्थान 

भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके की पंजाब नेशनल बैंक में 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया दो बदमाश बैंक के अंदर घुसे और हवाई फायर कर कैशियर से 23500 रुपए लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, दोपहर 2.45 बजे तीन युवक बाइक से आए। इसमें से एक युवक बैंक के बाहर खड़ा रहा। बैंक के अंदर घुसने वाले दो युवकों में से एक ने मफलर बांध रखा था और दूसरे ने हेलमेट लगाया हुआ था। दोनों बैंक के अंदर बहाने से करीब 7 मिनट तक बैठे रहे। कुछ देर बाद दोनों बदमाश सीधे कैश काउंटर पर पहुंच गए। कैशियर महिला कर्मचारी ने मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों को टोका। बैंककर्मी महिला ने कहा- अपने मुंह से कपड़ा हटाओ। बदमाशों ने मुंह से कपड़ा हटाने से मना कर दिया। तब महिला कर्मचारी ने कहा- तुम लोगों ने शराब पी रखी है क्या, मुंह से कपड़ा हटाने को कहा गया है। इतने में एक बदमाश ने देसी कट्टा निकाला और छत की तरफ हवाई फायर कर दिया। इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। दूसरा बदमाश कैश काउंटर पर चढ़ा और वहां रखे 23500 रुपए उठा लिए। इसके बाद दोनों बदमाश बैंक से बाहर भागे। पहले से तैयार साथी के साथ तीनों बाइक से भाग गए। गौरतलब है कि इसी बैंक के बाहर 30 दिसंबर को एक बदमाश ने देसी कट्टा दिखाकर सीसीटीवी मैकेनिक से औजार वाला बैग लूट ले गया था। इसके बावजूद बैंक में गार्ड की तैनाती नहीं की गई। सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने के कारण दोनों बदमाशों को हेलमेट लगाकर और मफलर बांधकर न तो किसी ने बैंक में घुसने से रोका और न ही पूछताछ की। बैंक के सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है। सीसीटीवी में क्लियर फुटेज पुलिस को नहीं मिल पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि काफी देर तक दोनों बदमाश बैंक के अंदर मुंह छुपाकर बैठे रहे। उन्हें स्टाफ ने नहीं टोका। आरोपी हेल्मेट मफलर हटाते तो पहचान सुनिश्चित होती।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow