साईबर ठग ने खाते से उडाए 35 हजार
बयाना भरतपुर
बयाना 10 अगस्त। बयाना क्षेत्र में आॅनालाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। पुलिस व मीडिया की ओर से जागरूकता के काफी प्रयासों के बावजूद लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है। साइबर ठगों के विरूद्ध अभी तक यहां कोई भी प्रभावी कार्रवाही या किसी भी साईबर ठग गिरोह का खुलासा नही हो पाने से साईबर ठगों के भी हौंसले बुलंद है। सोमवार को भी कस्बे के निकट नगला शीशों निवासी विधुत निगम के सेवानिवृत बाबू गोपाल सिंह को भी इसी प्रकार अज्ञात साईबर ठगों ने मोबाइल फोन पर अपनी बातांे में उलझाकर उनके खाते से 35 हजार रूप्ए पार कर दिए। पता लगने पर पीडित ने संबंधित बैंक को अवगत कराया। किन्तु बैंक से सहयोग नही मिलने से ठगों का कोई पता नही लग सका है। समाचार लिखे जाने तक पीडित की ओर से पुलिस में भी कोई मुकदमा दर्ज नही कराया जा सका है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट