कोरोना कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान
रूपबास ,भरतपुर
रूपवास 02 जुलाई। स्थानीय प्रशासन व मेडीकल विभाग की ओर से गुरूवार को यहां ब्लाॅक स्तरीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव, ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ.रामअवतार शर्मा, तहसीलदार अलका श्रीवास्तव व विकास अधिकारी डाॅ.अरविंद सिंह, सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान यहां के पंचायत समिती परिसर से कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया। जो गांव गांव में जाकर लोगांे को कोरोना से बचाव के उपायों आदि की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेेगा। इस दौरान बताया गया कि हमें कोरोना से डरने के बजाए कोरोना नियंत्रण संबंधी व बचाव के उपायों को अपनाकर सामुहिक प्रयासों से कोरोना का हराने के लिए काम करने और बचाव के उपायों को अपनी जीवनशैली से जोडने की आवश्यकता है।
- राजीव झालानी की रिपोर्ट