रेल व रोडवेज की लोकल सेवा शुरू ना होने से आमजन परेशान
बयाना,भरतपुर
बयाना 26 जून। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते करीब सवा तीन माह पूर्व बंद की गई रेल व रोडवेज बस सेवा अभी तक पूरी तरह बहाल नही हो पाने से यात्रीयों सहित आमजन को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों पर यात्रीयों के लिए खाने पीने की वस्तुओं सहित अन्य चीजें बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले लोगों को भी बेरोजगारी के चलते आर्थिक परेशानीयों सहित अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या का भी सामना करना पड रहा है। यहां के रेलवे स्टेशन पर रेलवे के लाईसेंस से खाने पीने की वस्तुओं की ट्रोली व कैंटीन चलाने वाले लोगों ने बताया कि उनके धंधे से यहां ऐसे करीब 100 परिवार जुडे हुए थे। जो आज धंधा चैपट हो जाने से पाई पाई को तरस रहे है। वहीं उन्हें धंधा बंद होने के बावजूद लाईसेंस फीस व कैंटीन एवं ट्रोली किराया आदि जमा कराना पड रहा है। ऐसी ही दुखडा यहां के रोडवेज बस स्टैंड पर विभिन्न वस्तुओं की दुकानें चलाने वाले थडीयों व दुकानदारों ने बताया कि उनका धंधा भी बंद पडा है और किराया बराबर चल रहा है।
इधर यहां के रेलवे स्टेशन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनलॉक शुरू होने के बाद अभी बयाना होकर नियमित रूप से केवल पांच यात्री ट्रैनों व दो साप्ताहिक ट्रैनों का संचालन शुरू किया गया है। अभी तक एक भी लोकल ट्रैन का संचालन शुरू नही किया गया है। फिलहाल 15 दिनों तक संभावना भी नही है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलवे की ओर से 12 जुलाई तक के लिए विभिन्न ट्रैनों में हुए यात्रीयों के आरक्षण की राशि का रिफण्ड भुगतान किया जा रहा है। चालू की गई ट्रैनों में भी यात्री सामान्य टिकिट से यात्रा नही कर सकते है। जिससे तुरत फुरत में या आपातकाल में कहीं जाने आने वाले लोगों को परेशान होना पडता है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार अभी केवल लंबी दूरी की व दु्रतगामी गति की ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है। इनमें भी कनफर्म रिजर्वेशन टिकिट से ही यात्री यात्रा कर सकते है। इसी प्रकार यहां के रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में बंद की गई रोडवेज बसो में से बयाना से जयपुर के बीच रोडवेज की पांच बसों का संचालन शुरू किया गया है। जबकि बयाना से भरतपुर व बयाना से हिण्डौन के बीच केवल एक एक ही बस शुरू की जा सकी है। बयाना से रूपवास, बयाना से वैर भुसावर व बयाना से तालचिडी एवं बयाना से बाडी बसेडी के बीच अभी तक रोडवेज की कोई बसें शुरू नही की जा सकी है। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के अध्यक्ष सुरेन्द्र कंसाना ने रोडवेज की लोकल बसो व लोकल ट्रैनों का संचालन शुरू किए जाने की मांग करते हुए बताया है कि मानसून के आगाज के साथ ही खेतोें की जुताई बुवाई व शादी विवाह वाले लोगों को आवश्यक सामान व खादबीज आदि की खरीद के लिए गांवों से शहरो तक जाना आना पडता है। लोकल ट्रैनों व बसों के संचालन बंद होने से उन्हें काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट