डॉ देशबंधु गुप्ता की पुण्यतिथी पर हुए कार्यक्रम

Jun 27, 2020 - 01:05
 0
डॉ देशबंधु गुप्ता की पुण्यतिथी पर हुए कार्यक्रम

रूपवास ,भरतपुर 
रूपवास  26 जून। लुपिन संस्था के संस्थापक डॉ.देशबंधु गुप्ता की तृतीय पुण्यतिथी पर शुक्रवार को गांव सैदपुरा मे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर उनका भावभीना स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि डाॅ.गुप्ता ने गरीबों युवाओं मजदूरों व किसानों और महिला वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कार्य करते हुए अपनी ओर से भी कई योजनाऐं शुरू की थी।  श्रद्धांजली सभा में उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव, नायब तहसीलदार धर्मसिंह सहित अन्य ग्रामीणों आदि ने भी भाग लिया। इस दौरान संस्था की ओर से एक मनरेगा श्रमिक महिला की मृत्यु के उपरान्त उसके पति को 5 हजार रूप्ए व 7 अग्निपीडित दुकानदारों को 2500- 2500 रूप्ए की राशि के चैक प्रदान किए गए व गांव में कोरोना संक्रमण व बचाव जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें शामिल लोग विभिन्न नारे लिखी तख्तियों व बैनर लिए चल रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों से कोरोन संक्रमण से बचने के लिए अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, सैनेटाइजिंग का उपयोग करने, बार बार हाथ धोने, मास्क लगाने, पौष्टिक व ताजा भोजन का सेवन करने आदि का भी आव्हान किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव रामवीरसिंह, वार्ड पंच कल्लन, एएनएम दुर्गेश, आंगनबाडी कार्यकर्ता मंजू, रेखा , आरती व संस्थाकर्मी नरेश गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा, रिंकु बल्ला, आदि भी मौजूद रहे।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow