वाहन निकासी के रास्तो पर खनन माफिया का राज: प्रशासन सहित राजनेताओ पर मिली भगत के आरोप की शिकायत
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) धोलेट मे खनन जॉन मेंं खनन सामग्री के वाहन निकासी के रास्तो पर खनन माफिया राज की शिकायत राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर की गई है। समाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने शिकायती पत्र में बताया है की पहाडी के खनन व क्रशर जॉन में सरकार में बैठे जनप्रतिनिधीयो एंव खनन विभाग की सांठगाठ के चलते खनन जोन मे आम रास्तो पर खनन माफिया का राज है। जॉन में खनन सामग्री लाने ले जाने के परिवहन का रास्ता उपलब्ध नही कराया जाता है जिस के कारण खातेदारो के खेतो से निकलने को मजबूरन होना पडता है। सरकारी रास्तो को ग्रामीणो ने माफियाओ के इशारे पर अतिक्रमण करा सुकडा करा दिया गया है। जिस अतिक्रमण को स्थानिय प्रशासन मिलीभगत के कारण हटाने मे असहाय नजर आता है। जबकि खनन जॉन से डी.एम.एफ.टी मद में करोडो रूपये की राशि टेक्स के रूप मे जमा होती है।जिस राशि से खनन व्यवसाईयो को आवगमन व अन्य सुविधाऐ उपलब्ध कराने का प्रावधान है लेकिन राजनेताओ की मिली भगत से उस राशि का यहॉ उपयोग नही हो रहा है। रायल्टी ठेकेदार के साथ साथ खनिज विभाग व स्थानिय राजनेता की मिली भगत के चलते रास्तो का सही निर्माण नही कराया जाता है। जिसका लाभ मिल बैठकर स्थानिय प्रशासन से लेकर खनन माफिया के सहयोग से राजनेता उठाते है। ओर खातेदारी के रास्ते से निकलने के लिए व्यवसाईओ के डम्फरो को मजबूर करते है। जिसके बदले में लाखो रूपये की राशि निजी जमीन वाले को भुगतान करने की परम्परा बनी हुई है।रायल्टी ठेका समाप्त होने के बाद खनन माफिया रास्ते के नाम पर रास्तो कटवाकर बसूली करना शुरू करते है जिसमे स्थानिय प्रशासन से लेकर राजनेता शामिल होते है।