वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री ने किसानों से किया सीधा संवाद

Mar 14, 2024 - 19:49
Mar 15, 2024 - 09:52
 0
वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री ने किसानों से किया सीधा संवाद

*संभाग के 1288 किसानों को पीएम कुसुम सौर ऊर्जा की स्वीकृति जारी*

भरतपुर, 14 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित पीएम कुसुम सौर ऊर्जा पंप संयत्र प्रशासनिक स्वीकृति वितरण समारोह में सम्भाग के 1288 किसानों को स्वीकृति जारी की गई।

संयुक्त निदेशक उद्यान योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भरतपुर सहित दस जिलों में किसानों से सीधा संवाद किया गया और उनसे सौर ऊर्जा संयंत्र, खेती-बाड़ी तथा कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदानों पर जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि संभाग भरतपुर में कुल 1288 किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई जिनमें अलवर में 123, भरतपुर में 102, धौलपुर में 69, करौली में 91 तथा सवाई माधोपुर में 903 किसान लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में भरतपुर के किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना हित सम्बंधित अधिकारी कार्यक्रम में सीधे जुड़े। समारोह में राजस्थान के 50 हजार से ज्यादा किसानों को अपनी खेती-बाड़ी की सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow