रूपवास व रूदावल के बंद बाजार खुलेंगे, सशर्त छूट दी
रूपवास,भरतपुर
रूपवास 26 जून। कोरोना संक्रमण के चलते रूपवास व रूदावल कस्बे में कुछ दिनों पूर्व कफर््यू लागू कर वहां जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद बंद पडे दोनों कस्बों के बाजारों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से सशर्त छूट दी गई है। मानसूनी सीजन व शादी विवाहों के सीजन की आवश्यकताओं को देखते हुए बंद पडे बाजारों को खुलवाए जाने की रूदावल व रूपवास के व्यापारीयों व नागरिकों सहित विभिन्न संगठनों ने उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। जिसके पश्चात जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को कस्बा रूपवास व रूदावल के बाजारों को खोले जाने की सशर्त छूट दी गई है। उपखंड अधिकारी कमलसिंह यादव के आदेशानुसार रूदावल व रूपवास के बाजार दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक खोले जा सकेंगे। सभी दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टैसिंग, सैनेटाइजिंग व मास्क पहनने और ग्राहकों का रजिस्टर संधारण करने तथा दुकानों के सामने ग्राहकों को खडे होने हाने के लिए सडक पर निर्धारित दूरी से गोले बनाने व अन्य सुरक्षा उपायों की पालना करने के निर्देश दिए है। उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। शुक्रवार को यह आदेश जारी होने के बाद बंद बाजार खुल गए। जिससे व्यवसाईयों सहित आमजन को भी राहत मिली।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट