आरो प्लांट लगने के 6 माह बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है गांव गढ़ी लोधा के बाशिंदों को पीने का पानी
डीग,भरतपुर
डीग (- 12 जुलाई) :डीग उपखंड की ग्राम पंचायत कुचावटी के गाँव गढ़ी लोधा में सरकार द्वारा आरओ प्लांट लगवाए जाने के6 माह बाद भी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते आजतक ग्रामीणों को पीने के लिए मीठा पानी नहीं मिल पाया है। अभी भी ग्रामीणों को दूर दराज खेतो पर लगे बोरिंगो से पानी लाकर या बाहर से आने वाले टैंकरों से पैसे से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा गाँव में मीठे पानी के लिये लगाए गए आरओ प्लांट को बने करीबन 6 , 7 माह बीत जाने के बाद भी उनको मीठा पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है । ग्रामीणों ने बताया कि जब से गाँव में आरओ प्लांट लगा है तब से ही इस पर ताला लगा हुआ है और न ही जलदाय विभाग द्वारा आरओ प्लांट को चालू किया गया है वहीं दूसरी ओर प्लांट के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई डीपी को भी गत पखवाड़े अज्ञात चोर उठा कर ले जा चुके हैं। जब इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सैनी से बात की गई उनका कहना है की गांव गढ़ी रौंदा में लगे आरओ प्लांट के लिए विद्युत विभाग से नई डीपी लगवा कर उसे शीघ्र चालू किया जावेगा जबकि प्रश्न यह उठता है कि आरओ प्लांट को लगे 6 , 7 माह गुजर जाने के बाद भीअभी तक अधिकारियों द्वारा प्लाट का विद्युत कनेक्शन करवा कर उसे चालू क्यों नहीं किया गया । इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी सरकार द्वारा जनता की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति खेलिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति उदासीन व लापरवाह बने हुए हैं ।
- पदमचंद जैन की रिपोर्ट