मोक्षधाम में हो रहे इन्टर लोकिंग सड़क निर्माण कार्य मे हो रहा धड्डले से घटिया सामग्री का उपयोग, शिकायत करने के वावजुद भी ठेकेदार कर रहा है मनमर्जी से निर्माण कार्य
कामाँ,भरतपुर
कामाँ - कहा जाता है कि मोक्षधाम एक ऐसी पवित्र जगह है जंहा पर एक ना एक दिन हम सबको इस संसार रुपी मोहमाया के जाल को छोड़कर ना चाहते हुऐ भी जाना पडता है, फिर भी अज्ञानी लोग मोक्षधाम जैसी जमीन पर भी लाखों करोडो रुपये का भष्टाचार करते नजर आते है । कहा गया है की,,, अहंकार में तीन गए धन वैभव और वंश ना मानो तो देख लो रावण कौरव कंस !!! ऐसा ही एक ताजा मामला भरतपुर जिले के कामां कस्बे में चल रहे मोक्षधाम में इन्टर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का आया है। जी हां हम वात कर रहे है कामां कस्बे में स्थित श्रीकुंड पर वने मोक्षधाम में करीब 24 लाख रुपये कि लागत से इन्टर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य तीव्र गति से कर रहा है। स्थानीय लोगों व मोक्षधाम कमेटी के लोगों ने ठेकेदार से अनेक वार घटिया सामग्री की शिकायत कर चुके है। लेकिन ठेकेदार नजर अदांज कर जल्दबाजी करते हुऐ निर्माण कार्य पूरा करने में लगा हुआ है। इसी को लेकर आज समाजसेवी विजय मिश्रा के साथ दर्जन लोग मौके पर पहुचे ओर मोक्षधाम में चल रहे निर्माण कार्य को देखा तो पाया कि निर्माण कार्य टैडर शर्तो के विपरित निर्माण कार्य चल रहा है।
जिसमें इन्टर लाॅकिग बहुत ही घटिया किस्म की लाकर लगाई जा रही है जब नगर पालिका पार्षद जितेन्दर गुर्जर ने दो टाईल्स लेकर वजाई तो दोनो टाईल्स कच्ची मिट्टी कि तरह टूटती नजर आई वहा पर मौजूद सभी लोग यह नजारा देख आश्चर्य चकित रह गए। आखिर कार ठेकेदारों इतनी घटिया किस्म कि टाईल्स कहा से खरीद कर लाया साथ ही मौजूद लोगों का कहना है की जो टाईल्स निर्माण कार्य में लगने से पहले ही कच्ची मिट्टी कि तरह टुकड़े टुकडे हो रही है उन टाइल्स से निर्माण करा कर ठेकेदार सरकार को सरकारी कर्मचारियों कि सह पर लाखों करोड़ रुपये का चूना लगाते नजर आ रहे है। साथ ही अधिशासी आधिकारी का कहना है की हम अभी अभी इन्टर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य में वरती जा रही अनियमितता व घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत मिली है, फोन के माध्यम से निर्माण कार्य को रुकवा कर उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री का उपयोग कराया जाऐगा। यदी फिर भी ठेकेदार अपनी मनमर्जी करता हुइ नजर आया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट