डम्फर और पिकअप मे जबर्दस्त टक्कर , आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, तीन की मौके पर मौत
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (29 नबम्बर) ड़ीग -नगर सड़क मार्ग पर स्थित गांव नारायना कटता के पास एक गिट्टियो से भरे डम्फर और एक पिकअप में रविवार की सुबह करीब सवा 6बजे आमने सामने टक्कर हो गई l टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का आगे का हिस्सा डम्फर के नीचे घुस गया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई l पिकअप में सवार 13 लोगों में से 6लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई l
टक्कर होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से डम्फर के नीचे फंसी हुई पिक अप को घंटों की मशक्कत के बाद निकलवाया l और एंबुलेंशो के द्वारा सभी घायलों को डीग के रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया जहां पर डॉक्टरों ने 6 घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया l और 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया l यह सभी लोग अपनी पुत्री की शादी करने के लिए मऊरानीपुर जिला झांसी से पिकअप द्धारा नारनौल हरियाणा के लिए जा रहे थे l तभी गांव नारायना कटता के पास संभवत चालक की झपकी लग जाने के कारण अचानक से इनकी पिकअप गाड़ी अनियंत्रण होकर सामने से आरहे गिट्टी से भरे डम्फर में घुस गई l भीषण हादसा देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई पुलिस प्रशासन की मदद से जेसी बी की सहायता से बमुश्किल घायल लोगों को पिकअप से बाहर निकाला गया l
टक्कर होते ही डम्फर का चालक मौके से फरार हो गया l फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवो को डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है । इनके परिवारी जनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जावेगी l
मृतक 1 घनेंद्र पुत्र प्रभु दयाल उम्र 33 साल ग्राम टिकरी तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी, 2 उमा पत्नी मुलायम उम्र 30 वर्ष निवासी टिकरी मऊरानीपुर जिला झांसी, 3. जमुना प्रसाद पुत्र लाडली निवासी टिकरी मऊरानीपुर जिला झांसी गंभीर रुप से घायल रामदास, विपिन, रिंकी ,राजवती, हीरा लाल, कमलेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया है l