बैकुंठ चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट (राजगढ़- 29 नवंबर) कार्तिक मास में आने वाली बैकुंठ चतुर्दशी को लेकर रविवार को कार्तिक स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं ने कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी महाराज मंदिर में भजन कीर्तन किया। मंदिर के महंत देवादास त्यागी महाराज ने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान नारायण की पूजा अर्चना करने से पापी से पापी मनुष्य को भी मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। यह मास पुण्य तत्व और सत्य कर्म करने वाले मनुष्य के लिए वरदान स्वरुप बताया गया है। इस दिन वह माता की पूंछ का पूजन करने से सारे मंगलमय कार्य पूर्ण होते हैं। महाराज ने बताया कि कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम से पूर्व मंदिर में विराजित भगवान श्री कृष्ण राधा जी शिव जी हनुमान जी आदि देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की और परिक्रमा करके मत्था टेक मन्नत मांगी। इस मौके पर मंदिर में विराजित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार किया गया।कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।