सरकारी कर्मचारी,पेंशनर खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाकर लगा रहे सरकार को चूना
कामां भरतपुर
सरकारी कर्मचारी,पेंशनर व राशन डीलर खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाकर लगा रहे सरकार को चूना
नगरपालिका ने तैयार की 510 अपात्र परिवारों की सूची
अपात्र लोगों में 85 सरकारी कर्मचारी व पेंशनर व राशन डीलर भी शामिल
केन्द्र व राज्य कर्मचारी,पेंशनर व राशन डीलर ले रहे योजना का लाभ
सूची से हटाए गए सरकारी कर्मचारियों से की ₹27 प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी गेंहू की वसूली
उपखंड कार्यालय से सभी लाभ ले रहे कर्मचारियों, पेंशनरों व डीलरों को हुए नोटिस जारी
खाद्य सुरक्षा सूची से नाम कटने के बाद लाभान्वित
परिवारों में मचा हड़कंप ,कामां नगर पालिका क्षेत्र का है मामला
कामां से हरिओम मीना की रिपोर्ट