फर्जी मतदान व मारपीट के प्रयास का मामला दर्ज
बयाना/भरतपुर
बयाना नगर पालिका में वार्ड पार्षद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने वाली एक महिला प्रत्याशी की ओर से पुलिस कोतवाली बयाना में शनिवार को अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी व उसके परिजनों के विरुद्ध फर्जी मतदान का प्रयास करने से रोकने उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है पुलिस कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 30 से महिला प्रत्याशी नीतू सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अजय व उसके अन्य नामजद परिजनों के विरुद्ध फर्जी मतदान को रोकने का प्रयास करने पर उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने व मुंह पर लगी मास्क दुपट्टा छीनने का मामला दर्ज कराया है