खनन माफिया के विरूद्व बडी कार्यवाही ,मचा हडकम्प , कई ट्रक पकडे

Sep 8, 2020 - 00:15
 0
खनन माफिया के विरूद्व बडी कार्यवाही ,मचा हडकम्प , कई ट्रक पकडे

 

बयाना भरतपुर

बयाना,07 सितम्बर। बयाना वृत क्षेत्र के थाना रूदावल के अन्तर्गत वंशी पहाडपुर ,डुमरिया व नगला तुला आदि गांवो के पहाडी इलाको में रविवार व सोमवार की मध्यम रात्रि को खनन माफिया के विरूद्व अचानक की गई छापामार कार्रवाही के दौरान अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे कई ट्रक टेलर आदि वाहन को पकडकर जप्त किया है। जिनमें करोडो रूप्यो का सैन्डस्टोन भरा बताया। अचानक योजनाबद्व तरीके से की गई इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में काफी हडकम्प मचा हुआ है और वह पुलिस की पकड से बचने को भूमिगत हो गऐ है। इस दौरान पुलिस थाना रूदावल, रूपवास , बयाना ,भुसावर व उच्चैन आदि पुलिस थानो सहित भरतपुर का पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। कार्यवाही के दौरान पुलिस बल व विभिन्न विभागो के अधिकारियो की गाडियो को देखकर पत्थर से लदे वाहनो के चालक व खनन माफिया अंधेरे का लाभ उठाते हुऐ वाहनो को छोडकर भागने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही जिला पुलिस व प्रशासन सहित खनिज व वन विभाग एवं परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियो की विशेष टीम की देखरेख में की गई थी। भरतपुर के जिला कलैक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक डा0 अमनदीपसिहं सहित अन्य अधिकारी भी सोमवार को मौके पर पहुंचे और संरक्षित वन्यजीव अम्यारण क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओ की ओर से संगठित तरीके से बडे पैनामे पर कराये जा रहे सैन्डस्टोन के अवैध खनन और इसमें लिप्त अन्य लोगो की जानकारी ली। चर्चा यह भी रही कि इस कार्यवाही में कई सम्बन्धित विभागो के कार्मिक भी शामिल है जो लम्बे समय से यहां विभिन्न पदो पर जमे बैढे है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। और दो दर्जन से अधिक पत्थर से लदे वाहनो को जप्त किया जाना बताया। पकडे गऐ वाहनो को लेकर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करना बताया।

बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow