भीषण गर्मी के मौसम में विभिन्न कार्यालयों में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
भीषण गर्मी के मौसम में कस्बे के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को परिंडे बांधे गए
डीग | भीषण गर्मी के मौसम में कस्बे के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को परिंडे बांधे गए । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में सीओ मदनलाल जैफ , तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार सोहन सिंह नरुका , टाउन चौकी में प्रभारी अजय कुमार यादव एवं राजकीय रैफरल चिकित्सालय में प्रभारी डॉ नंद लाल मीणा ओर डॉ. मान सिंह द्वारा परिंडे बाँधे गए । परिंडे बाँधने में संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने सहयोग दिया । इस मौके पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने पक्षियों को परिंडे बाँधने की इस पहल को सकारात्मक बताते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे बांधना पुण्य कार्य है क्योंकि मनुष्यों की तरह ही पशु - पक्षी और जीव जंतु भी प्रकृति का एक हिस्सा हैं , अतएव हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए एक दूसरे की मदद करना परमावश्यक और परम धर्म है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट