गर्भवती महिलाओं व बच्चों में खून की कमी की दिक्कत दूर करने के प्रयास शुरू
केंद्र सरकार के नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटीव कार्यक्रम के तहत ऐसी महिलाओं व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयरन फोलिक एसिड सीरप व गोलियां दी गई
बहरोड|| केंद्र सरकार के नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटीव कार्यक्रम के तहत ऐसी महिलाओं व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयरन फोलिक एसिड सीरप व गोलियां दी गई । इसी कार्यक्रम के तहत आज बहरोड़ कस्बे के वार्ड नंबर 18 के छोटे बच्चे (6 माह से 6 साल) के लिए आयरन सिरप और वार्ड की 11 साल से 19 साल की किशोरी बालिकाओं के लिए फोलिक एसिड टेबलेट निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम चिकित्सा सुपरवाइजर शोभा बहिनजी व वार्ड नंबर 18 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता देवी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान विकास पार्षद, रविदत्त यादव, रवि वर्मा, आलोक व रितिक यादव मौजूद रहे ।
योगेश शर्मा