क्रेशर से नियम विरुद्ध ले जाए जा रही विधुत लाइन: करंट लगने से गाय की मौत
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) गोपालगढ़ थाने के गांव चिनावडा में शनिवार को सांय एक गांय की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना के बाद सम्बधित विभाग देरी से पहुचा। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद गाय को दफना दिया है। क्रशर संचालक के खिलाफ विधुत विभाग की ओर मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार उदेलावास चिनावडा के गरीब वृद्व समसू पुत्र छुटटन मेंव की गाय चर रही थी। अचानक जमीन मे करंट आ गया। गांय की मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने विधुत व प्रशासन देरी पहुचा।
जॉच करने पर चिनावडा मे स्थित न्यू मेवात क्रशर से अवेध तरीके से विधुत के तारो को जमीन मे गाढ कर रफीक पुत्र सरीफ के घर जा रहे थे। जिससे जमीन मे करंट प्रवाह होने से गाय चपेट मे आ गई। जिसकी मोके पर मोत हो गई है रविवार को पुलिस ने मोके पर पहुचकर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया है। घटना की रिर्पोट विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता आनदं तिवारी ने न्यू मेवात क्रशर सहित रफीक पुत्र सरीफ चिनावाडा के खिलाफ दर्ज कराई है।
राजवीर सिह (थाना प्रभारी गोपालगढ़) का कहना है कि- चिनवाडा के समसू पुत्र छुटटन की गाय कंरट लगने से मर गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद दफना दिया गया है। मामले की रिर्पोट विधुत विभाग के जेईएन ने दर्ज कराई है-