जिले में बदमाशों का आतंक बोले अगर दूध बेचना है तो ₹2 लाख रुपए दो :पिकअप चालक से मांगी रंगदारी मारपीट कर की लूटपाट
वैर, भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव गढीबजाना पुलिस थाना क्षेत्र में एक दूध डेयरी से दूध सप्लाई करने वाले पिकअप चालक से बदमाशों ने 2 लाख रुपए की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट कर 5 हजार रुपए एवं एक मोबाइल को लूट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना को लेकर पीड़ित पिकअप चालक की ओर से गढी बाजना पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित चूरू जिले के सरदार शहर निवासी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पिकअप गाड़ी मदर डेयरी में अनुबंध पर लगी हुई है। पिकअप से वह बयान से डांग एरिया के गांवों में बने कलेक्शन प्वाइंट से दूध लेकर डेयरी के दुग्ध अवशीतन केंद्र पर पहुंचता है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को शाम वह करीब 6:00 बजे पिकअप लेकर सहायपुर गांव से दूध लेकर आ रहा था। इसी दौरान गांव धुनेनी और ज्ञानी का बेड़ा के बीच में हथियार बन्द बदमाशों ने उसकी पिकअप को रुकवा लिया और उसे डांग इलाके में पिकअप चला कर दूध सप्लाई करने की एवज में दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पीड़ित के अनुसार बदमाशों के साथ एक महिला भी शामिल थी। पीड़ित ने जब रुपए देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन सहित ड्राइविंग लाइसेंस को लूट कर ले गए ।रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अगर इस इलाके में गाड़ी चलानी है तो रंगदारी देनी पड़ेगी। इधर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।